नाम बड़े,दर्शन छोटे
नाम बड़े, दर्शन छोटे

पंचायत स्तर पर लापरवाही : विभागीय लापरवाही के कारण पंचायतों में अबतक जेनेरेटर नहीं खरीदे गये हैं. टुटकी राज्य की पहला ई पंचायत है, पर वहां भी अबतक जेनेरेटर नहीं खरीदी गयी है. इस कारण ई पंचायत योजना का समुचित लाभ पंचायतों को नहीं मिल रहा है. टुटकी के मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि बिजली के अभाव में पंचायत में प्रज्ञा केंद्र का भी काम बाधित है. प्रखंड मुख्यालय से सहायता लेनी पडती है. कमोबेश यही स्थिति सभी पंचायतों की है.
बीडीओ का पक्ष : सिल्ली के बीडीओ गौरांग महतो कहते हैं पंचायतों को जेनेरेटर व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए करीब पांच लाख रुपये दे दिये गये हैं, पर लापरवाही के कारण अबतक खरीदारी नहीं की गयी है.
(रांची के सिल्ली से विष्णु गिरि की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें