गुरुवार, 27 जून 2013

कृषि क्षेत्र में काम करने वाली महत्वपूर्ण संस्थाएं किसानों के लिए हैं मददगार

झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद

झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड) किसानों के उत्पादों के लिए बाजार के साथ बेहतर मूल्य की भी व्यवस्था करता है. राज्य सरकार ने कृषि उत्पाद के बेहतर विपणन किसानों को उसका अच्छा मूल्य दिलवाने के लिए कृषि उपज बाजार अधिनियम 2000 के तहत इसकी स्थापना की है. राज्य की सभी बाजार समितियां उसके द्वारा ली गयी बाजार विकास की योजनाएं पर्षद के नियंत्रण देखरेख में ही काम करती हैं. बागवानी में संलग्न किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था करना इसका उद्देश्य है. राज्य के हाट बाजारों का विकास भी इसका काम है. साथ ही कृषि उत्पादों का यह ऑनलाइन मूल्य भी जारी करता है. रांची के इटकी रोड पर इसका कार्यालय स्थित है. अधिक जानकारी के लिए आप फोन नंबर 0651-2490578 0651-2512132 पर अध्यक्ष एके सिंह या प्रबंध निदेशक यूएन उरांव संपर्क कर सकते हैं.

 राष्ट्रीय बागवानी मिशन
राष्ट्रीय बागवानी मिशन राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विकास के लिए काम करने वाली संस्था है. यह संस्था फल, फूल सब्जी की खेती के लिएकाम करती है सरकारी निजी स्तर पर इन फसलों के उत्पादन के लिए काम करने वाले संगठनों लोगों को मदद करती है. इसके तहत ऐसी योजनाएं बनायी जाती हैं, जिससे भूमि, पानी पौधों को अधिक से अधिक लाभदायक बनाया जा सके. इसके पास राष्ट्रीय स्तर पर खेती के क्षेत्र में काम करने वाली सहकारी संस्थाओं के प्रोत्साहन प्रशिक्षण का भी काम होता है. यह संस्था किसानों को उसकी जोत के हिसाब से फल, फूल सब्जी की खेती के लिए आर्थिक सहायता भी मुहैया कराती है. रांची में इसका प्रादेशिक कार्यालय नेपाल हाउस में स्थित है. फिलहाल एसएसपी सिंह इसके सचिव हैं. आप अगर फल, फूल सब्जियों की बेहतर खेती करना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए इस संस्था से संपर्क करें. इसका फोन नंबर है 0651- 2230789 0651-2230793.

राष्ट्रीय बीज निगम
राष्ट्रीय बीज निगम (नेशनल सीड कॉरपोरेशन : एनएससी) केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के नियंत्रण में काम करने वाली एक महत्वपूर्ण संस्था है. 1963 में स्थापित यह संस्था बेहतर उपज के लिए बीजों के उत्पादन के काम से जुड़ी हुई है. यह संस्था अपने पंजीकृत बीज उत्पादकों के माध्यम से 600 प्रकार के बीजों का उत्पादन कर रही है. देश भर में इसके लगभग 8000 पंजीकृत बीज उत्पादक हैं. इसके 11 क्षेत्रीय 83 प्रक्षेत्र कार्यालय देश में काम कर रहे हैं. बीज उत्पादन में अधिक जोर तिलहनों, दलहनों सब्जियांे सहित संकर प्रजातियों के बीजों के उत्पादन पर दिया जाता है. एनएससी की नयी दिल्ली, सिकंदराबाद, भोपाल, कोलकाता पुणे में पांच गुण नियंत्रण प्रयोगशालाएं स्थापित की गयी हैं, जो कि बीज की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए बीजों का परिक्षण करती हैं. इसके 2800 बीज विक्रेता केंद्र हैं, जो कि कुल बिक्री का 65 प्रतिशत कारोबार करते हैं. भारत सरकार के अनुदान से निगम द्वारा बनाये गये बीज बैंक में विभिन्न फसलों के लिए बीज बैंक बनाये गये हैं, जो राष्ट्रीय आपदा जैसे बाढ़, सूखा आदि के समय बीजों की मांग पूरी करते हैं. आप इस संस्था के लाभ उठाने के लिए इस पते पर संपर्क कर सकते हैं : डीपी यादव, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राष्ट्रीय बीज निगम, सुखदेव नगर, रातू रोड, रांची. फोन नंबर है : 0651-2282851,(फैक्स 2282851) मोबाइल : 9934014186. 

वेजफेड
वेजफेड (झारखंड स्टेट आदिवासी को-ऑपरेटिव वेटिटेबल मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड) एक सहकारी संस्था है. इसमें राज्य की छोटी-छोटी 472 सहाकरी संस्थाओं राज्य सरकार की हिस्सेदारी हैइसका स्वतंत्र बोर्ड ऑफ डायरेक्टर होता है इसमें राज्य सरकार के भी प्रतिनिधि शामिल होते हैं. यह संस्था सब्जियों, फलों, अंडों, पाल्ट्री उत्पादों मछलियों की खरीद सीधे या सहकारी संस्थाओं, लैंपस, पैक्स, व्यापार मंडल सहयोग समिति, सब्जी उत्पादक सहकारी संस्थाओं के माध्यम से करती है. यह संस्था सब्जियों फलों के उत्पादन में तकनीकी अन्य प्रकार की सहायता भी करती है. इस संस्था का कार्यालय रांची के पुरलिया रोड स्थित भारतपुरी के झास्कोलैंप बिल्डिंग में है. आप इससे जुड़ने अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं. यह संस्था आपके लिए कई प्रकार से लाभकारी हो सकती है.

समेति
राज्य में कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली एक महत्वपूर्ण संस्था समेति यानी स्टेट एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (राज्य कृषि प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान) है. यह संस्था खेती में तकनीकी श्रम के बेहतर प्रयोग की व्यवस्था करने का काम करती है. यह एक स्वायत्त संस्था है. यह  आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) के माध्यम से जरूरत के हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में योजना बनाने, उस पर अमल करने प्रशिक्षण देने का काम करती है. आत्मा जिला स्तर पर कई तरह का कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को जागरूक करती है उन्हें नवीन सूचनाएं उपलब्ध कराती है. आप अपने जिले में इससे जुड़ सकते हैं. समेति का रांची में कांके रोड स्थित कृषि भवन में  कार्यालय है. विशेष जानकारी के लिए आप फोन नंबर 0651-2232745 पर निदेशक जटा शंकर चौधरी सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

केजीवीके
केजीवीके (कृषि ग्राम विकास केंद्र) झारखंड में खेती के क्षेत्र में काम करने वाली यह एक महत्वपूर्ण गैर सरकारी संस्था है. इसका कार्यालय रांची से लगभग 14 किमी की दूरी पर रांची-हजारीबाग मार्ग से थोड़ा हटकर रुक्का गांव में स्थित है. गुणवत्तापूर्ण उपज बेहतर पैदावार किसानों को अच्छा फसल मूल्य दिलाने के लिए यह संस्था सक्रिय है. यहां विभिन्न प्रकार की फसलों की नयी प्रजाति के विकास पर काम होता है. साथ ही पौधे, कृषि यंत्र आदि भी मिलते हैं. यहां किसानों को बेहतर बाजार कृषि उपज के विपणन के संबंध में जानकारी कृषि, पशुपालन, मधुमक्खी पालन सहित कई अन्य प्रकार के प्रशिक्षण भी दिये जाते हंै. यह संस्था संपूर्ण ग्राम विकास मॉडल पर काम करती है. इस संस्था के संबंध में विशेष जानकारी के लिए आप यहां के कृषि विभाग के प्रमुख राजेश सिंह से संपर्क कर सकते हैं. यहां का फोन नंबर है : 0651-2276142.

नोबोड बोर्ड
राष्ट्रीय तिलहन एवं वनस्पति तेल विकास बोर्ड (नोबोड बोर्ड) की स्थापना तिलहन एवं वनस्पति तेल उद्योग के विकास के लिए किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के  कृषि  विभाग के नियंत्रण में यह संस्था काम करती है. बोर्ड का मुख्यालय हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है. यह पूरे देश में वृक्षमूल वाले तिलहनों के विकास के लिए कार्यक्रम चलाता है. देशभर में साल, महुआ, नीम, करंज, सीमारुबा, जगली खूबानी, अखरोट, तुंग च्यूरा की अपार संभावनाओं के मद्देनजर इसे इन पेड़ों की उपयोगिता उत्पादकता बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ये वृक्ष वनीय गैर वनीय भूमि के साथ ही परती, मरूस्थली पर्वतीय भूमि में भी उपजाये जाते हैंअधिक जानकारी के लिए इस पते पर संपर्क करें : एम गोपी, सचिव, नोबोड बोर्ड, 86, सेक्टर 18, इंस्टीट्यूटनल एरिया, गुड़गांव - 122015 (हरियाणा). फोन फैक्स नंबर है : 0124-2340794.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें