मंगलवार, 25 जून 2013

मध्य बिहार के ग्रामीण बैंकों में नियुक्तियां

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा अवसर लेकर आया है. बैंक की ओर से भिन्न स्तर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. अधिकारी स्केल तीन के तीन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. अधिकारी स्केल दो के 59 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसमें सुरक्षा अधिकारी के दो, आइटी अधिकारी के 10, क्रेडिट ऑफिसर के आठ, तकनीकी फील्ड ऑफिसर के दो, लॉ ऑफिसर के एक, पर्सनल ऑफिसर के एक जनरल बैंकिंग ऑफिसर के 35 पद शामिल हैं. इसके लिए आयु सीमा  21 से 32 वर्ष है, जबकि अलग-अलग पद के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न चाहिए. अधिकारी स्केल एक के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में 123 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसमें कृषि अधिकारी के 25, मार्केटिंग अधिकारी के 12, जनरल बैंकिंग ऑफिसर के 86 पद शामिल हंै. आयु सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न है. इन पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है. आप विस्तृत जानकारी के लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की वेबसाइट देखें.

सीएपीएफ सीआइएसएफ को चाहिए एसआइ एएसआइ
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) सेंट्रल इंडीस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) के लिए क्रमश: सब इंस्पेक्टर सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) पद के लिए आवेदन मांगा है. सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के लिए कुल 1857 पदों पर नियुक्ति होनी है, जबकि सीआइएसएफ में एएसआइ के कुल 338 पदों पर नियुक्ति होगी. दोनों पदों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष है. अभ्यर्थी 16 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हंै. 27 मई 2012 को इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.


मार्च का पहला पखवाड़ा यानी आरंभ के दो हफ्ते मौसम के लिहाज से फरवरी की तुलना में कम उथल -पुथल वाले रहेंगे. यानी आमतौर पर यह समय सामान्य मौसम को दर्शायेगा. लेकिन सामान्य मौसम के दौरान भी थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव, जिसको अंतरवर्ती उतार-चढ़ाव कहते हैं, वैसा होना स्वभाविक है. ऐसे यह जान लेना चाहिए कि मार्च में छोटानागपुर के लिए सामान्य तापमान पहले पखवाड़े में अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास न्यूनतम 16 डिग्री के आसपास रहा करता है और इस बार प्राय: वैसा ही रहेगा. इससे ज्यादा अंतर पड़ने पर उसको अस्वभाविक या उथल-पुथल वाला मौसम कहा जाता है, जो मार्च के पहले दो हफ्तों में नहीं होगा. हालांकि मार्च के आरंभ के चंद दिन सामान्य से थोड़ा कम तापमान दिखला सकते हैं. परंतु यह भी बात गौर करने लायक है कि मार्च से ही भारतीय उपमहाद्वीप का पूर्वी भाग जिसका एक हिस्सा बांग्लादेश के रूप में जाना जाता है, उसमें ग्रीष्मकालीन बदलाव उथल-पुथल का आना शुरू हो जाता है. इससे बांग्लादेश उससे लगी भारत की सीमा के आसपास की वायु गति 40 से 45 किमी प्रति घंटे के आसपास हो जाया करती है. लेकिन मार्च में भारत के अधिकतर भागों में (झारखंड सहित) मौसम में वैसा ग्रीष्मकालीन परिवर्तन नहीं होगा, जैसा कि बांग्लादेश के आसपास लक्षित होगा. किसान बंधुओं को बहुरंगी मौसम विज्ञानी घोषणाओं से सावधान रहना चाहिए. क्योंकि इस तरह की घोषणाएं प्राकृतिक बदलावों के वास्तविक रुख को शायद ही दर्शा पाती हैं



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें