बुधवार, 26 जून 2013

आ रहा है सुकून देनेवाला समय

मानसिक विकारों से ग्रस्त रहेंगे. आर्थिक चिंता बनी रहेगी. व्यापार में लाभ की कमी रहेगी. साहस पराक्रम का विस्तार होगा. कार्यो में विघA बाधाएं आपको परेशान करेंगी. नौकरी कारोबार में परेशानी होगी. विरोधी आपके विरुद्ध दुस्साहस करने का प्रयास करेंगे. व्यर्थ की यात्र होगी. तनाव एवं व्यय बढ़ेगा. विश्वास पात्रों से धोखा मिलेगा. उदर पीड़ा होगी. चोट-चपेट लगने की आशंका रहेगी.
तारीख : 5,8,15 तारीख को सावधान रहें.

धन, यश, मान, प्रतिष्ठा इत्यादि में वृद्धि होगी. इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. पारिवारिक सुख मिलेगा. प्रतिभा का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा. परंतु कुछ भाग दौड़ करनी पड़ेगी. अतिथि का आगमन होगा. खर्च में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा. रोजी-रो
जगार में सफलता मिलेगी. तनाव से राहत मिलेगी. धार्मिक यात्रएं होंगी. स्वयं प्रयास से प्रत्येक कार्यो में सफलता मिलेगी.
तारीख : 9,12 को सावधानी बरतें.

कार्य व्यवस्था में मंदी का माहौल रहेगा. विश्वास पात्रों से धोखा मिल सकता है. नवीन पद की प्राप्ति होगी. अधिकारी वर्ग को मानसिक कष्ट भी रहेगा. कठोर श्रम से सभी बाधाएं दूर होंगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होगी. मन अशांत रहेगा. श्रेष्ठजनों की संगति व बड़ों की सेवा हितकर रहेगी. अविवाहितों के लिए विवाह के नये प्रस्ताव आयेंगे. अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
तारीख : 3,7,11 को सावधान रहें.

मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाली से व्यतीत होगा. आप सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर यशस्वी होंगे. व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आयेंगे. परंतु उनसे निपटने की युक्ति भी आप अवश्य निकाल लेंगे. आवश्यक सुख सुविधा की प्राप्ति होगी. नौकरी-पेशा महिला एवं पुरुष कर्मचारी उन्नति के साथ-साथ रूका हुआ एरियर भी प्राप्त कर सकेंगे.
तारीख : 6,11,15 को सावधान रहें.

घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी. धैर्य एवं साहस से सभी अनिष्ट दूर होंगे. पारिवारिक समस्याओं के साथ-साथ संतान की समस्या के लिए चिंता व भाग-दौड़ भी करनी पड़ेगी. भाग्योन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यापार संबंधी लंबित मामले निपटाने में सफल होंगे. किसी पर अधिक विश्वास नुकसानदायी साबित हो सकता है.
तारीख : 2,5,9,13 खराब है.

यह समय निश्चय ही सुखद व सुकून देनेवाला कहा जा सकता है. व्यावसायिक कार्यो में आशानुरूप सफलता मिलती रहेगी. थोड़े से प्रयास से कार्य सिद्ध हो जायेंगे. नवीन कार्यो में प्रगति मिलेगी. घर में मेहमानों का आवागमन लगा रहेगा. पारिवारिक विवाद परेशान करेंगे. झूठे आरोप-प्रत्यारोप लग सकते हैं. संतान के प्रेम प्रसंग उजागर हो सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. यात्रएं होंगी.
तारीख : 11 को सावधान रहें.

मन में उद्वेग, अस्थिर चित्तवृत्ति, तनाव, झुंझलाहट, चिड़चिड़ापन, स्वास्थ्य नासाज आदि से घिरे रहेंगे. कार्यो में आशानुकूल प्रगति नहीं बन पायेगी. परिवारजनों, कुटुंबजनों व भाई बहनों का उपेक्षित व्यवहार मन को विचलित किये रहेगा. शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ थकान भी महसूस करेंगे. अपने काम काज में व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थीगण एकाग्रता में कमी महसूस करेंगे.
तारीख : 3,7,8 को सावधान रहें.

लाभ के मार्ग प्रशस्त रहेंगे. प्रत्येक दृष्टिकोण से शुभ और अनुकूल कहा जा सकता है. रूके कार्य पूर्ण होंगे. सामाजिक स्तर पर यश, मान, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लोग आपका यशोगान करेंगे. व्यावसायिक लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त होंगे. पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा. घर का वातावरण सुखद बना रहेगा. सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी.
तारीख : 6,8,12 को सावधान रहें.

कामकाजी भाग-दौड़ अधिकाधिक बनी रहेगी. निजी एवं सरकारी क्षेत्र से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी कार्य के बोझ से दबे रहेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय सर्वदा अनुकूल बना रहेगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. व्यवसायी, ठेकेदार अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. अतिथि का आगमन बना रहेगा. कुसंगति से बचें. वाहनादि सावधानीपूर्वक चलायें.
तारीख : 8 को सावधान रहें.

चारों तरफ से सफलता हाथ लगेगी. व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी व लाभ के सौदे भी हर्षित करेंगे. आप नये कार्यो के प्रति आकृष्ट होंगे. सभी कार्य आपकी पूर्व योजनानुसार संचालित व संपादित होंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. मनचाहा कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा. जन संपर्क बढ़ेंगे. नये व विशिष्ट जनों से मुलाकात लाभ देगी.
तारीख : 5,8,12 को सावधान रहें.

प्रारंभ में मानसिक परेशानी होगी. वाद-विवाद से दूर रहें. पारिवारिक विवाद भी होगा. पैसे की प्राप्ति होगी. समय अनुकूल एवं खुशनुमा रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. दौड़-धूप एवं परिश्रम से कार्य बनेंगे. राजनीतिक लाभ मिलेगा. कोई सामान चोरी हो सकती है. वाणिज्य व्यवसाय से लाभ मिलेगा. नौकरी-पेशावाले लोग खुशहाली से समय व्यतीत करेंगे.
तारीख : 1,7,8 को सावधान रहें.

व्यवसायिक कार्य सुचारू ढंग से चलेंगे. परंतु मंदी की स्थिति रहेगी. धन हानि हो सकती है. भाग्यवर्धक समाचार की प्राप्ति होगी. यात्र होगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. रोजी-रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के समय प्रतिकूल रहेंगे. विश्वास पात्रों से धोखा हो सकता है. सुखद समाचार की प्राप्ति होगी.
तारीख : 4,8 को सावधान रहें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें