बुधवार, 12 जून 2013

लोहरदगा में विलेज ग्रेन बैंक से राहत


लोहरदगा में गांव के गरीब लोगों को विलेज ग्रेन बैंक ने इस बार बड़ी राहत दी. इस अनाज बैंक से बिना किसी सूद के लोगों ने 1133.70 क्विंटल चावल लिया. लोहरदगा में 32 ग्रेन बैंक विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे है. इसके तहत बीपीएल कार्ड धारियों को बिना किसी सूद के चावल उपलब्ध कराया जाता हे. शर्त यह होती है कि एक वर्ष के अंदर आप उतना ही चावल बैंक को लौटा दें. ग्रामीणों को दिये गये कुल 1133.70 क्विंटल चावल में 40 प्रतिशत की अबतक वापसी भी हो गयी है. इस साल अच्छी फसल हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि फरवरी महीने के अंत तक शत-प्रतिशत चावल की वापसी भी हो जायेगी. जिला प्रशासन ने पहाड़ी, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रमुखता से विलेज ग्रेन बैंक की स्थापना की है. जिले के उपायुक्त रतन कुमार कहते हैं, जिला प्रशासन का यह प्रयास काफी सार्थक व सफल रहा है.

निरक्षर होने के बावजूद सक्रिय
गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के तिसरटेटुका पंचायत की मुखिया इंद्रमनिया देवी अपने पंचायत से जुड़े कार्यो को निरक्षर होने के बावजूद पूरी सक्रियता से निबटाने की कोशिश करती हैं. वे अपने काम में पंचायत सेवक से भी सहयोग लेती हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें