पंचायतनामा व प्रभात खबर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में सेमिनार का आयोजन किया. इन आयोजनों का विषय था पंचायती राज में महिलाओं की दशा व दिशा. इन आयोजनों में महिला जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों मेंे काम करने वाली महिलाएं, सामान्य महिलाएं, युवतियां व स्कूली बच्चियां शामिल हुईं. यह पहला अवसर था, जब एक साथ राज्य के विभिन्न जिलों में ग्रामीण व शहरी महिलाएं राज्य के किसी अखबार व पत्रिका के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में जुटीं. मौके पर जुटी महिलाओं ने प्रभात खबर समूह के नये प्रकाशन पंचायतनामा के प्रयासों को सराहा व कहा कि यह ग्रामीण विकास, पंचायत निकायों को जागरूक व सशक्त करने में सहायक होने के साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा. प्रस्तुत है राज्य भर से हमारे प्रतिनिधियों के द्वारा भेजी गयी तसवीरों का संक्षिप्त संकलन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें