शुक्रवार, 28 जून 2013

कृषि मंत्री के गांव की

सारठ किसी परिचय का मोहताज नहीं, मंत्री एंव अधिकारी दोनों मिलकर सारठ के नाम को झारखंड में ऊंचा कर रहे हैं. राज्य के कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल झा सारठ के ही हैंइनके मंत्री बनने से किसानों को इलाके में खुशहाली आने की उम्मीद जगी थी. मगर उनका सपना अधूरा ही रह गया. अब तक गांव में सिंचाई की समुचित व्यवस्था भी नहीं हो पायी है. सारठ से मिथिलेश सिन्हा की रिपोर्ट.

पारिवारिक  पृष्ठभूमि
बाटुल का जन्म एक साधारण ब्राšाण परिवार में हुआ. उनके पिता श्री नारायण झा गांव में विभिन्न बीमारियों का इलाज जड़ी-बूटी के द्वारा करते थे. गांव में इन्हें लोग वैद्य कहते थे, दुमका जिला के गुमरों गांव में ननिहाल की सम्पति मिली ओर वे लोग गुमरो में ही वास करने लगे, सारठ में इनका पुराना सा कच्चा पक्का घर हैं वर्तमान में तीन-चार कमरा का घर का निर्माण करवा रहे हैं तथा कृषि योग्य नौ एकड़ खेत हैं. श्री झा जामतारा जिला में अस्पताल में कंपाउडर थे, जिससे त्याग पत्र देकर उन्होंने चुनाव लड़ा, बाटुल की पहली शादी सारठ के पिंडारी गांव के शिक्षक बाबुमणी झा की पुत्री चम्पा देवी के साथ हुई थी, बाटुल झा पांच भाई तथा एक बहन हैं भाई में बाटुल सबसे बड़े हैं.

सारठवासियों के लिए कोेई प्रोटोकोेल नहीं
कृषिमंत्री बाटुल झा ने मंत्री बनने के बाद साफ तौर पर घोषणा की है कि सारठवासियों के लिए कोई प्रोटोकोल नहीं है. लोग जब चाहे मिल सकते हैं. ग्रामीण मंत्री से मिलकर बेहिचक अपनी समस्या को रखते हैं.
रिश्तेदारों की आस भी अधूरी
कृषि मंत्री बाटुल झा की अपनी पारिवारिक खेती लगभग नौ एकड़ है. रिश्तेदारों का कहना हैं कि उनके मंत्री बनने के बाद आस थी की अपने खेतों मे सिचाई के बेहतर साधन होंगे. परतु अब तक सिचाई की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं की गयी. हालांकि मंत्री के प्रयास से ही विभाग द्वारा सारठ प्रखंड के विभिन्न गांवो मे सिचाई सुविधा के लिए करोड़ो की लागत से चैक डैम, तालाब आदि का निर्माण किया जा रहा है.
यहां और भी हैं वीआइपी
राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव पर कार्यरत आरएस पोद्दार यहीं के रहने वाले हैं. उनके एक रिश्तेदार रमेश कुमार सुमन आइएफएस हैं और कर रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं. दूसरे रिश्तेदार संजय भारती सहायक आयुक्त आयकर विभाग मे कार्यरत हैं.
आरएस पोद्दार के बड़े पुत्र नीरज विकास अमेरिका मे इंफोसिस कंम्पनी में कार्यरत हैं. बेटी एमबीए कर टाटा स्टील मे एचआर के पद पर कार्यरत है. वहीं सारठ के उावल कुमार राव यूएसए मेंे डब्लूएचओ के निदेशक हैं. दीपक कुमार जमशेदपुर जिला न्यायलय में जज हैं. डॉ अरुण कुमार शर्मा एमबीबीएस कर टाटा में सेवारत हैं



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें