रविवार, 30 जून 2013

अवसर-मौसमः गांव बनेंगे रोजगार के नये आधार

रोजगार विशेषज्ञों की मानें तो भारत में गांव, खेत, खलिहान आने वाले सालों में रोजगार के बड़े माध्यम बनेंगे. ऐसा कई कारणों से होगा. ऊर्जा की तेज खपत, बढ़ता खाद्य वायु प्रदूषण, महानगरीय जीवन का बढ़ता तनाव, प्रकृति को संरक्षित करने की चुनौतियां इसका मूल कारण होंगी. ऐसे में गांव के लोग  गांव में ही रोजगार के नये विकल्प तलाशें. पर इसके लिए नयी सूचनाएं, नयी खोज नये अनुसंधान पर नजर रखना सबसे जरूरी होगा. सिर्फ शहरी ही नहीं, बल्कि गांव के आदमी के लिए भी आज सूचना-तकनीक से जुड़ा रहना बेहद जरूरी है और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नयी सूचनाओं पर पैनी नजर रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है. आइये हम आपको कुछ ऐसे सेक्टर से रू--रू करायें जो आनेवाले वर्षों में रोजगार के प्रमुख माध्यम बनेंगे :   
एडवांस्ड  बायो फ्यूल : आप टेलीविजन पर एक विज्ञापन देखते होंगे, जिसमें एक नन्हा पेट्रोल की बर्बादी को देखते हुए अपने पिता से कहता है कि पापा मैं बड़ा होकर साइकिल रिपेयर की दुकान खोलूंगा, क्योंकि तबतक सारा पेट्रोल खत्म हो चुका होगा, और साइकिल ही सहारा होगा. यह विज्ञापन एक सच्चे खतरे को बता रहा है. ऐसे में आने वाले सालों में गैर खाद्य फसलों जैसे मकई के डंठल, विभिन्न प्रकार के घास, गेहूं की भूंसी अन्य अपशिष्ट से ईंधन तैयार किया जायेगा. बिहार में कुछ जगहों पर भूंसे से बिजली ईंधन तैयार किया जा रहा है. रामगढ़ के गोला प्रखंड क्षेत्र में भी ऐसा एक प्लांट लगाये जाने का प्रस्ताव है.
ग्रीन रिटेलिंग मैन्युफैˆरिंग (हरित उत्पादों की मांग) : पर्यावरण को हो रही क्षति को देखते हुए ऐसे उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जो पर्यावरण को या तो  नुकसान ही नहीं पहुंचाये या कम से कम नुकसान पहुंचायें. ऐसी चीजों के अंतर्गत कई तरह के उत्पाद आयेंगे, जैसे प्लास्टिक की जगह बांस, सूत, रस्सी, ताड़, खजूर के पेड़े से बने उत्पादों की मांग बढ़ेगीइसके अलावा सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले उपकरण, रासायन आदि की मांग बढ़ेगी. आने वाले वर्षों में कई ऐसे उत्पाद होंगे, जो शहरों की तुलना में गांव में ज्यादा आसानी कम लागत से तैयार हो सकेंगे. उदाहरण के तौर पर इस बार कैमिकल वाले रंगों की जगह हर्बल उत्पादों से होली मनाने की खूब चर्चा रही.
जैविक टिकाऊ खेती : अन्न जीवन का आधार है. ऐसे में खेती के क्षेत्र में संभावनाएं काफी अधिक हैं. अच्छी-खासी संख्या में लोग आज अच्छी-अच्छी नौकरियों को छोड़ कर देश के विभिन्न हिस्सों में जैविक टिकाऊ खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं. यह बात भी प्रमाणित हो चुकी हैं कि लाख रसायन, उर्वरक दवाएं जायें, लेकिन अब भी जैविक खाद का कोई विकल्प नहीं है. जिस तरह आज लोग कम उम्र में लीवर, किडनी, ब्लडप्रेशर, हृदय रोग, मधुमेह आदि बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, वैसे में जैविक खाद्य उत्पादों की ओर उनका रुझान बढ़ेगा. आज जैविक रिटेल शॉप खुल रहे हैं. जैविक उत्पादों की कीमत भी सामान्य उत्पादों से अधिक मिलती है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फूल, फल जड़ी-बूटियों की खेती की भी काफी संभावनाएं हैं. इन सब चीजों की खेती कर आप अपने उत्पाद उन कंपनियों को बेच सकते हैं, जो उससे कोई अन्य उत्पाद तैयार करती हों. बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भूमि की उत्पादकता बढ़ाने के तरीके निकाले जायेंगे, जिसका लाभ खेती करने वाले लोग उठायेंगे. खेती भी अबलोग टिकाऊ दूरगामी रणनीति के तहत कर रहे हैं.

पीजीआइएमइआर को चाहिए नर्स
पीजीआइएमइआर (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल ऐजुकेशन एंड रिसर्च), चंडीगढ़ को सिस्टर गे्रड - 2 के लिए 222 नर्सों की जरूरत है. उम्मीदवार को मैट्रिक के साथ जेनरल नर्सिंग का सर्टिफिकेटधारी होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए एसबीआइ से सामान्य ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार को 500 रुपये का एससी-एसटी उम्मीदवार को 250 रुपये का चालान कटवाना होगायह राशि पीजीआइएमइआर के एकाउंट नंबर 32195086578 में जमा होगी. आवेदन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल 2012 है.
अधिक जानकारी के लिए पीजीआइएमइआर की वेबसाइट देखें.
ुुु.सिळाशी.ळिल
एनपीसीआइएल में नियुक्तियां
न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआइएल) में विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां हैं. उम्मीदवार को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए चार वर्षीय बीइ, बीटेक बीएससी इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंक के साथ डिग्रीधारी होना चाहिए. इन पदों के लिए 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आरंभ में चयनित प्रतिभागियों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. बाद में 15, 600 - 39, 900 रुपये पे-स्केल पर उनकी नियुक्ति की जायेगी. उम्मीदवार की आयु एक जुलाई 2012 तक 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. सामान्य ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारांें को इसके लिए एसबीआइ से 250 रुपये का चालान कटवाना होगा.
अधिक जानकारी के लिए एनपीसीआइएल की वेबसाइट  देखें.
ुुु.ळिीलरळी.ीशी.ळि
एनटीपीसी में 60 रिक्तियां
एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन) में मानव संसाधन (एचआर) के 25 पदों वित्त के 35 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इन पदों के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 21 मार्च 2012 तक 29 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है. चयन के लिए 14 15 अप्रैल को ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा. उसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए जीडी साक्षात्कार का आयोजन बाद में किया जायेगा. उम्मीदवार को इसके लिए एसबीआइ में 500 रुपये का चालान कटाना होगा. यह राशि एकाउंट नंबर 30987919993 में जमा होगी. एससी-एसटी नि:शक्त आवेदकों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा.

झारखंड सरकार को चाहिए जूनियर इंजीनियर
झारखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इजीनियर की विभिन्न श्रेणियां के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 1012 पदों के लिए, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 122 पदों के लिए, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 19 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार की आयु 23 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपये प्रति माह पर नियुक्ति की जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2012 है. सामान्य ओबीसी श्रेणी के आवेदक को इसके लिए एसबीआइ से खाता संख्या 32214212734 के लिए 400 रुपये का चलाना कटाना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति नि:शक्त उम्मीदवारों को 200 रुपये का चालान कटाना होगा.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें