शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

फायदे सेकेंड इनिंग के



वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य निधि होते हैं. उन्होंने अपने जीवन में राष्ट्र और समुदाय के विकास के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों  का व्यापक अनुभव होता है. आज का युवा वर्ग राष्ट्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव से लाभ उठा सकता है. अपने जीवन की इस अवस्था में उन्हें देखभाल और यह अहसास कराये जाने की जरु रत होती है कि वे हमारे लिए खास महत्व रखते हैं.
पंचायतनामा डेस्क
भारत सरकार ने बुजुर्गों को अपनी योजना के माध्यम से दैनिक जीवन और उम्र के इस पड़ाव में जीवन में अर्जित धन के सुरक्षित निवेश के लिए कई प्रयोजन किये हैं. गांव के बुजुर्गों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर निश्चित ही जीवन में खुशी का अहसास होगा.
पैसे का करें सुरक्षित निवेश
चाहे आपने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना में पैसा प्राप्त किया हो अथवा कई वर्षों तक वेतन और पेंशन में पैसा बचाया हो. इस पैसे का निवेश करने के कई रास्ते हैं. इनमें स्टॉक, बाण्ड, सोना खरीदना, स्थायी संपदा, भारतीय यूनिट ट्रस्ट, म्युचुअल फंड, सावधिक जमा राशियां और डाकघर योजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक भारतीया रिजर्व बैंक द्वारा प्रस्तुत कर-रहित बाण्डों की खरीद भी कर सकते हैं. यह योजना उनकी जीवन भर की बचतों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. इससे भी अच्छी बात यह है कि कर-रहित बाण्डों पर अर्जित ब्याज आय का एक नियमति स्रोत भी       बन जाता है.
एफडी में अतिरिक्त लाभ
वरिष्ठ नागरिकों को बचत योजनाओं और उन पर अर्जित ब्याज के रूप में अतिरिक्त लाभ दिया जाता है. एक विशेष अवधि के लिए जमा की गयी राशि पर बैंक या डाकघर ब्याज प्रदान करते हैं. ब्याज की दरों में वर्ष दर वर्ष परिवर्तन होता रहता है. अधिकांश बैंक वरिष्ठ नागरिकों को आम जनता को उपलब्ध दर से अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं. खाता खोलने से पहले वरिष्ठ नागरिकों को आयु प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी देनी होती है. भारतीय रिजर्व बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजनाओं पर ब्याज की ऊंची दरों की अनुमति दी है. एक साल, दो साल, तीन साल, पांच साल या फिर दस साल के लिए जमा राशियों पर अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है. इससे निवेश का यह रूप बुजुर्गों के लिए कर मुक्त आय का एक उपयोगी रूप बन जाता है. बुजुर्गों के जीवन भर की जमा पूंजी और नियमित मासिक आय का यह सबसे सुरक्षित माध्यम होता है.

मासिक आय योजना में अधिक ब्याज दर
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक आय योजना के तहत डाकघरों में अधिक ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज तिमाही होता है और इसका ब्याज दर 9.30 प्रतिशत सालाना है. वहीं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में जमा राशियों पर एक से दो वर्ष के लिए 10 प्रतिशत, दो से तीन वर्ष के लिए 10 प्रतिशत, तीन से पांच वर्ष के लिए 10.10 प्रतिश और पांच वर्ष के लिए 10.10 प्रतिशत सालाना है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में यूबीआई की तुलना में जमा राशियों पर .50 प्रतिशत सालाना कम है.
रेलगाड़ी से यात्रा में लाभ
भारतीय रेलवे सभी रेलगाडि़यों की सभी श्रेणयिों के सवारी डिब्बों में यात्रा किराये में वरिष्ठ नागरिकों को 40 फीसदी छूट देता और महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 फीसदी छूट प्रदान करता है. इनमें शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस सहित सभी रेलगाडि़यों की स्लीपर श्रेणी, प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित (एसी) चेयर और प्रथम श्रेणी एसी शामिल हैं. इस विशेष छूट के लिए पुरु ष वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 60 वर्ष है, जबकि महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 58 वर्ष है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में विशेष बुकिंग काउंटर होता है, जिससे उन्हें परेशानी न हो और लंबी कतारों में खड़े रहने पर उनके स्वास्थ्य को कोई नुकसान न हो. यहां कतार काफी छोटी होती है और काफी आराम से टिकट बुक करा सकते हैं. भारतीय रेल की ऑन लाइन आरक्षण प्रणाली के जरिए भी टिकट बुक कराने का विकल्प प्राप्त होता है. कुछ दिनों बाद टिकटों की डिलीवरी भी घर पर आ जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें