शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

कृषि में काम आने वाले सौर उपकरण


थ्री इन वन सौर एकीकृत उपकरण
यह एक अनोखा बहुउपयोगी उपकरण है. इसका उपयोग जाड़े के दिनों मेंे पानी गर्म करने, साफ आसमान के दिनों में सोलर कूकर के रूप में व फलों या सब्जियों  को सुखाने वाले उपकरण के रूप में होता है. यह सूर्य की ट्रैकिंग के बिना भी जाड़े के दिनों में सूर्य का तीखापन कम होने की स्थिति में सौर कूकर के रूप में इस्तेमाल करने पर 50 से 60 डिग्री सेंटीग्रेड पर लगभग 50 लीटर गर्म पानी दे सकता है. बहुउपयोगी होने के कारण इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. सुखाने के उपकरण के रूप में तापमान पर नियंत्रण रखते हुए दिन में फलों एवं सब्जियों से पानी निकाला जा सकता है. इस प्रकार एक तरह से यह उपकरण फलों व सब्जियों के प्रसंस्करण के काम से जुड़े लोगों के लिए भी मददगार हो सकता है.

बगीचों के लिए पीवी जेनेरेटर
यह प्राथमिक तौर पर एक सौर पीवी पंप संचालित ड्रिप सिंचाई प्रणाली है. इसमें 900 वॉट की पीवी की कतार होती है और 800 वॉट डीसी मोनोब्लॉक पंप व ओएलपीसी ड्रिप होते हैं, जिससे पानी का किफायत से उपयोग होता है. यह बगीचों के लिए उपयुक्त है. इस प्रणाली का डिजाइन पौधे की पानी की आवश्यकता, ऊर्जा की जरूरत व विकिरण में बदलाव के कारण दबाव में परिवर्तन को रोकने के हिसाब से किया जाना चाहिए, ताकि खेत में पानी की एक समान उपलब्धता सुनिश्चित हो. यह प्रणाली उन खेतों के लिए वरदान है, जहां पानी व उपजाऊ भूमि तो है, लेकिन बिजली का अभाव है. सिंचाई के लिए पीवी प्रणाली अब डीसी-डीसी परिवर्तक, भंडारण बैटरियों एवं इनवर्टर जैसे उपभागों द्वारा जेनेरेटर में परिवर्तित की जा चुकी है. ताकि फसल कटाई के बाद के प्रचालनों के लिए छोटी मशीनों को चलाने के साथ-साथ पंप के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सके.

पीवी डस्टर
पौधों की सुरक्षा कृषि कार्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. सौर पीवी डस्टर फसलों पर से कीटनाशकों की डस्टिंग के लिए एक उपयोगी नया यंत्र है. इसमें अनिवार्य रूप से पीवी पैनल कैरियर, एक भंडारण बैटरी एवं एक विशेष रूप से डिजाइन की गयी डस्टिंग इकाई होती है. पीवी पैनल, जो एक कैरियर की मदद से सिर के ऊपर रख कर ले जाया जाता है, मजदूर को छाया देता है और साथ ही साथ डस्टर को चलाने के लिए बैटरी को भी चार्ज करता है. इस प्रणाली को एक अल्ट्रा लो वॉल्यूम (यूएलवी) छिड़काव यंत्र के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही इसे एक लाइट इमिटिंग डायोट (एलइडी) चलाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस यंत्र को साल भर घर में रोशनी करने के लिए व आवश्यकतानुसार डस्टर-स्प्रेयर चलान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

पीवी मोबाइल इकाई
स्वयं को चलाने वाली पीवी मोबाइल इकाई एक चलायमान प्रणाली है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग हिस्से के घरों में, खासकर सूखे क्षेत्रों में घरेलू, कृषिगत व ग्रामीण कार्यों में उपयोग किया जा सकता है. इस इकाई में 70 वॉट के दो पॉलीक्रिस्टलाइन पीवी मॉडयूल होते हैं, जो एक चार्ज नियंत्रक से जुड़े होते हैं. इष्टतम कोण पर पीवी पैनल्स (70 वॉट) को रखने के लिए स्व-लॉकिंग व्यवस्था के साथ फोल्डिंग प्रणाली, एक इनवर्टर एवं एक डीसी मोटर चालित ड्राइव प्रणाली होती है. इस इकाई को आसानी से चलाया जा सकता है और इसे एसी व डीसी दोनों भारों के लिए प्रयुक्त किया जा जा सकता है. इस प्रणाली को मक्खन निकालने की मथनी, ब्लोअर, अनाज पछारने की मशीन, अलोवेरा निकासन आदि को चलाने के लिए सफलतापूर्वक परीक्षित किया गया है. इस प्रकार की पीवी मोबाइल इकाइयों को आवश्यकतानुसार गांव में किराये पर लिया जा सकता है.
ये उपकरण आपके खेत व दैनिक जीवन में उपयोगी हो सकते हैं. ऐसे और भी कई सौर उपकरण हैं. कई उपकरणों को लेकर अभी शोध चल रहा है, ताकि ग्रामीण जीवन को सुगम भी बनाया जा सके व अक्षय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके. अगर आप उपरोक्त उपकरणों या ऐसे ही अन्य उपकरणों के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो इस पते व फोन नंबर पर संपर्क करें :
सेंट्रल ऐरिड जोन रिसर्च इंस्टिट्यूट, जोधपुर - 32003, राजस्थान.
फोन नंबर : 0291-2786584., फैक्स नंबर : 0291-2788706.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें