नशापान के खिलाफ मुखर हैं तोरपा की महिलाएं
हंडि़या-दारू बंद करो.....बंद करो का नारा इन दिनों तोरपा के विभिन्न टोलों में गूंज रहा है. नशापान के खिलाफ प्रखंड की महिलाएं गोलबंद हो रही हैं. प्रखण्ड के बड़काटोली की महिलाओं ने अभियान चलाकर शराब की कई भट्ठियों को तोड़ दिया. वहां बनाकर रखी गयी शराब को जमीन पर बहा दिया. उन्होंने भविष्य में शराब का निर्माण नहीं करने की चेतावनी भी लोगों को दी. इन लोगों को महिलाओं द्वारा पूर्व में शराब का निर्माण व बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी थी, परंतु नहीं मानने पर महिलाओं ने उनके खिलाफ अभियान चलाया. उन्होेंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने को कहा. महिलाओं ने कहा कि शराब परिवार का दुश्मन है. नशापान की चपेट में आकर आज कई परिवार बरबाद हो गये हैं. साथ ही इससे समाज में अपराध भी बढ़ता है. इस दौरान महिलाओ द्वारा चलाये गये अभियान का साथ तोरपा पश्चिमी के मुखिया जोन तोपनो तथा ग्राम प्रधान मंगा पहान ने भी दिया. इसके पूर्व तोरपा पश्चिमी की मुखिया विनीता नाग के नेतृत्व में भी कुम्हारटोली,गांधीनगर में बैठक कर शराब का उत्पादन व सेवन नहीं करने का निर्णय लिया गया.
तोरपा में ग्राम सभा को मजबूत बनाने का संकल्प
तोरपा मंे पंचायत के प्रतिनिधि व ग्राम सभा मिलकर गांव के विकास में भागीदारी निभायेंगे. इस संबंध में विचार विमर्श करने के लिए प्रखंड के किसान भवन में 26 मार्च को ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन प्रमुख सामड़ोम तोपनो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सम्मेलन का संचालन उपप्रमुख सामड़ोम तोपनो ने किया. सम्मेलन में ग्राम प्रधान व पंचायत के प्रतिनिधियों ने मिलकर गांव के विकास का संकल्प लिया. सम्मेलन मंे गांव के विकास का खाका तैयार किया गया. तय किया गया कि ग्राम सभा को अधिक से अधिक सशक्त बनाया जायेगा. गांव के विकास की योजना ग्राम सभा में तय की जायेगी. इस अवसर पर वक्ताओं ने भी ग्राम सभा को मजबूत बनाने पर बल दिया. प्रमुख सामडोम तोपनो ने कहा कि विकास में ग्राम सभा को सक्रिय भूमिका निभानी होगी तभी योजनाएं धरातल पर उतर पायेगी. उपप्रमुख अनिल भगत ने कहा कि ग्राम सभा व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच तालमेल जरूरी है. दोनों के आपसी सहयोग से गांव में विकास का काम तेजी से होगा. इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आये ग्राम प्रधान, विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मृदुला मित्रा, मरसा मुंडाइन, मंगल गुडिया, लीला देवी, मुखिया एमेल्डा भेंगरा, जुनिका तोपनो, जुनिका मुंडाइन, रीता गुडिया, रेडा मुंडा, श्याम आइंद आदि उपस्थित थे.
मॉडल तालाब बनेगा गोविंदपुर का राम जानकी सरोवर
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में निर्माणाधीन राम जानकी सरोवर झारखंड का मॉडल तालाब होगा. जिला परिषद सदस्य सुनीता साह की पहल पर करीब 39 वर्ष पुराने सूखे तालाब का जीर्णोद्धार टाटा पावर कंपनी की ओर से किया जा रहा है. जल संरक्षण के लिए मशहूर मुंबई के गोपीनाथ द्वारा संचालित केआरजी फाउंडेशन के द्वारा सुझाये गये प्रोजेक्ट के हिसाब से काम किया जा रहा है. टाटा पावर के जमशेदपुर प्लांट हेड दिनेश कुदालकर पूरे प्रोजेक्ट पर नजर रखे हुए हैं और प्रबंधन का कहना है कि ग्रामवासियों की सुविधा व जल जागरूकता के क्षेत्र में कंपनी ने यह प्रोजेक्ट लिया है, जिसका असर दीर्घकालीन होगा. प्रोजेक्ट देख रहे वरुण कुमार ने बताया कि 50,000-60,000 वर्गफीट क्षेत्र में पानी को इसमें संरक्षित किया जायेगा. तालाब में वर्षा के पानी को संरक्षण करने के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे कि बरसात में भी नाले का गंदा पानी इसमें शामिल नहीं हो सके. इसमें यह भी व्यवस्था की जा रही है कि कुएं में भी इससे पानी छनकर जाये और वह नहीं सूखे. इसके तहत बरसात का पानी को संरक्षण के लिए चारों तरफ से ऊंचा कर पाइप के भी माध्यम से अंडर ग्राउंड रिचार्ज करने की व्यवस्था है जहां से बरसात का पानी बहकर बरबाद हो जाता है. इससे आसपास के कुएं और चापानल को भी रिचार्ज करने की योजना है. खास तौर पर गर्मियों में जब कुएं और चापानल सूखने लगते हैं आसपास के लोगों के लिए यह तालाब वरदान साबित होगा. टाटा पावर की ओर से बनने वाले इस तालाब की लागत का खुलासा नहीं किया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य सुनीता साह ने कहा कि तालाब का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के पश्चात पुराने जमाने की तरह सौदर्यीकरण के बाद ग्रामीण लुक में दिखेगा यह तालाब. तब इस तालाब पर लोग आश्रित हो सकेंगे.
(गोविंदपुर से रमण झा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें